ईश्वर यहीं है
सेवा
निवृत्ति के बाद मदन घर वापस आया था । चालीस साल उसने सरकारी सेवा की थी । इस लंबी
अवधि में उसने बहुत कुछ देखा,भोगा । लेकिन नौकरी में व्यस्तता के कारण सब कुछ भूलता रहा
। आज पहली बार उसे खाली-खाली लग रहा था । अपने छोटे से घर के बरामदे पर बैठे हुए
वह रह-रहकर अतीत में खो जाता था । इस तरह सोचते-सोचते घंटों निकल गए । एकाएक उसका ध्यान
सामने चिल्ला रहे व्यक्ति की आवाज से टूट गया-
"वर्तन ले लो । पुराने को नए से
बदलो .... । ऐसा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा ।" उसने अपनी साइकल पर ढेर सारे
वर्तन लाद रखा था और खुद पैदल चलते हुए साइकल को खींच रहा था ।
“इस उम्र में इतनी
मेहनत क्यों करते हो?"-मदन ने पूछा ।
" पेट के लिए सबकुछ करना पड़ता है ।"
"तो क्या तुम अकेले हो?"
"अकेले रहता तब यह सब क्यों करता? मथुर-वृंदावन
जाकर रह लेता ।"
"फिर कौन-कौन है तुम्हारे साथ?"
यह प्रश्न सुनकर वह गंभीर हो गया , चुपचाप आकाश की ओर देखने लगा । सायद मदन ने उसके दुखते नस पर हाथ रख दिया । मदन
ने कुछ और पूछना उचित नहीं समझा । थोड़ी देर बाद वह स्वयं संयत होते हुए कहने लगा-
" घर में विकलांग माँ है और
मैं हूँ । अगर मैं काम नहीं करूंगा तो उसकी देखभाल कौन करेगा?
बातचीत के दौरान उसे
लगने लगा जैसे कि उसे कभी पहले देखा है ।
"मुझे लगता है मैंने आप को पहले
भी देखा है ।" -मदन ने कहा ।
"मुझे भी यही लगता है । "
"आपका नाम क्या है?"
"गोलू"
गोलू नाम सुनते ही मदन उछल पड़ा । बचपन में सायद ही कभी होता हो जब वे स्कूल
में साथ-साथ न खेले हों। गोलू पढ़ने में ठीक नहीं था । परंतु खेल में सबसे आगे
रहता था ।
" मैं हूँ मदन।"
"अरे! विश्वास ही नहीं होता है कि इतने दिनों बाद तुम से मिल रहा हूँ । "
मदन दौड़कर घर से कुछ खाने का समान और पीने के लिए पानी ले आया
। फिर कहने लगा-
"बैठ जाओ । पानी पी लो । "
इस तरह का आवेश उससे किसी
ने आजतक नहीं किया था । सो वह मना नहीं कर सका । मदन को भी उससे बातें करते हुए
कुछ समय कट गया ।
"अपना हाल-चाल बताओ।"
"मेरे एक ही लड़का है। पढ़ाई-लिखाई
करने के बाद नौकरी करने विदेश गया और वहीं बस गया । मेरी पत्नी कुछ साल पहले चल बसी
। वह अंतिम समय तक यही कहती रह गई कि उसके बच्चा आता ही होगा, वह जरूर
आएगा । उनसे मिले बगैर वह नहीं मरेगी । पर वह नहीं आया और एक दिन मेरी पत्नी बिना किसी
से मिले चली गई । "
"यह तो बहुत गलत हुआ । क्या आपने उन
को खबर नहीं किया?"
"किया कैसे नहीं । "
"फिर क्या कहा उस ने ।
" आज-कल करता रहा, परंतु आ
नहीं सका ।”
इस तरह थोढ़ी
देर बातचीत के बाद गोलू उठकर चल दिया । फिर वही आबाज.ले लो...............। मदन अकेला
बरामदे पर बैठा रहा । उसके मनमें बार-बार अपने
पत्नी की याद आती रही जो अंतिम क्षण तक पुत्र की प्रतीक्षा करते हए चली गई । अब वह
अकेला यहाँ रहकर क्या करेगा? किस से अपने मन की बातें कहेगा । सो उसने सोचा -"क्यों
न वृंदावन चलूँ । वहीं भगवान के शरण में समय बीत जाएगा । " दूसरे दिन सुबह होते
ही वह गाँव से वृंदावन के लिए निकल पड़ा ।
वृंदावन
पहुँच वह एक आश्रम में रहने लगा । धीरे-धीरे वहाँ उसकी जान-पहचान कई साधुओं से हो गई
। उसका अधिकांश समय भजन-कीर्तन में बीतने लगा । एकदिन सुबह-सुबह यमुना किनारे बैठे
मदन भजन कर रहा था कि फिर वही आबाज सुनाई पड़ी-"ले लो,ले लो,ऐसा मौका
फिर नहीं मिलेगा....."
आबाज सुनकर
मदन चौका । चिल्लानेवाला उसका वचपन का दोस्त गोली ही था । मदन को देखते ही कहने लगा-
" माताजी की
इच्छा वृंदावन जाने की थी । इसलिए उनको साथ लेकर आ गया । "
"यह तो बहुत
ही अच्छा किया तुमने । हमारे आश्रम में चलो । हम लोग साथ- साथ रहेंगे और सुबह-शाम भजन-कीर्तन
करेंगे ।"
"माताजी तो
वापस अपने गाँव जाना चाहती हैं ।"
"क्यों?"
गाँव से
आने के बाद मैंने माताजी को एक मंदिरमे भगवान के दर्शन के लिए ले गया । वह मंदिर में
प्रवेश करने ही वाली थी कि मंदिर का पुजारी एक भिखारी को जोर से दे मारा ।"
"क्यों?"
"क्यों कि
एक भक्त ने उसे अपने जेब से किछ पैसे निकालकर देना चाहा । पुजारी को यह अच्छा नहीं
लगा । उसे सायद लगा कि उस पैसे पर तो मात्र उसी का हक है क्यों की वही इस मंदिर का पुजारी है । इसलिए ही वह भिखारी पर चिल्ला
उठा । इस दृष्य को देखकर मेरी माता बहुत दुखी हो गई । मुझे तुरंत गाँव वापस होने के
लिए कहने लगी ।"
" असली
भगवान तो गाँव में ही हैं । वे दुखी, विमार, असक लोगों
के हृदय में बसते हैं ।” -मेरी माता बोली ।
मदन ने बहुत
मनाया कि वह थोड़ी देर रूक जाए । परंतु उसकी माता तुरंत वहाँ से गाँव लौट जाने के लिए अड़ गई । और वे वृंदावन छोड़कर अपने गाँव वापस चले
गए ।
मदन की आँखे
खुल गई । वह तुरंत अपने गाँव लौट गया । वहाँ लौटकर उसने एक अस्पताल का निर्माण करबाया
। उसने अपनी सारी संपत्तियाँ अस्पताल में दान कर दी और स्वयं दिन-रात अस्पताल आने वाले
मरीजों की सेवा में लग गया । इस तरह गरीब मरीजों की सेवा कर उसे लग रहा था कि उसने
सचमुच ईश्वर पा लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें